AAICLAS Assistant Security Recruitment 2025 For 166 Vacancy

AAICLAS Assistant Security Recruitment 2025 जोकि कुल 166 पदों के लिए होने वाली है. यह भर्ती में वह सभी युवा भाग ले सकते है जिन्होंने 12वी कक्षा पास कर रखी हो. इसके लिए इन्होने अपनी अधिकारिक असिस्टेंट सिक्यूरिटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. तो जो भी लोग इस भर्ती में भाग लेना चाहते है उन्हें अंतिम तिथि से पहले इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है. यहा हम AAI CLAS को  AAI Cargo Logistics and Allied Services Company Limited के नाम से जानते है जिसमे की बह कुल 166 पदों पर इस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने वाले है. आवेदन पूरी करने की प्रक्रिया के लिए तारीख 9 जून 2025 से लेकर 30 जून 2025 तक राखी ही है. यह भर्ती के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट जोकि 3 साल के लिए होगा पर की जायेगी. और जो लोग इस भर्ती के तहत नौकरी पाते है उन्हें देशभर में कही भी अपनी सेवा देनी होगी.

तो अगर आप भी इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है. क्योकि नौकरी पाने का यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर आप सभी लोगो के लिए है.

AAICLAS Assistant Security Recruitment 2025

इस भर्ती को पूरा करने के लिए AAI CLAS ने कुल 166 खाली पड़े पदों को भरने के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस 166 पदों का नाम है असिस्टेंट सिक्यूरिटी. भर्ती के तहत सभी उम्मीदवार को एक फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट जोकि 3 साल का होगा इसके अधीन ही अपनी सेवाए लेनी होगी. इस काम के लिए आपको अपने फिजिकल एक्टिविटीज का ही सहारा लेना पडेगा. क्योकि आपको भारत के किसी भी राज्य या क्षेत्र में अपनी सेवा देनी है. इसमें आपको यात्रियों के सामान को चढ़ाना या उतारना होगा और उनकी सुरक्षा की जांच इत्यादि करनी होगी.

AAI CLAS Assistant Security Vacancy

हमने आपको काम के बारे में इसलिए बता दिया है क्योकि कुछ युवा एसा काम करना नहीं चाहते है. तो अगर आप अभी भी इस भर्ती की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है तो आगे वाली जानकारी को भी ध्यान से पढ़े. भर्ती में भाग लेने का एकमात्र तरिका है की आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा. भर्ती में भाग लेने के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता के लिए 12वी कक्षा पास होनी चाहिए.

Overview of AAICLAS Assistant Security Vacancy 2025

TitleAAI CLAS Assistant Security Recruitment
Information TypeJob recruitment Information
Name of AuthorityAAI Cargo Logistics and Allied Services Company Limited
Name of PostAssistant security
Total Vacant Post166
How to ApplyOnline
Starting Date9th June 2025
Last Date30th June 2025
Official PortalAaiclas.aero

AAI CLAS Assistant Security 2025 Notification

जानकारी के लिए आपको बता दे की AAI CLAS Assistant Security के लिए विभाग ने पहले ही अधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन 3 जून को ही जारी कर दी गई थी. जिसमे की असिस्टेंट सिक्यूरिटी के पद के लिए 166 पद पर यह भर्ती होने वाली है. नोटिफिकेशन में कहा गया है की यह भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी जोकि 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक चलेगी. तो आपको इन तारीखों के अनुसार ही आवेदन की प्रक्रिया में भाग लेना है.

आवेदन के बाद अगर आप इस नौकरी को पा लेते है तो आपको सबसे पहले यह तयारी करनी है की आपको देश के किसी भी कौने में जाना पड़ सकता है. नौकरी के साथ साथ आपके पास घुमने का भी अवसर होगा.

AAI CLAS Assistant Recruitment 2025 Important Dates

Type of EventDates
Notification Released On3rd June 2025
Starting Date9th June 2025
Last Date30th June 2025
Interview DateNotified through Registered email id

एएआई सीएलएएस असिस्टेंट भर्ती 2025 राज्य अनुसार नियुक्ति

इस भर्ती में जो जिन राज्यों में युवाओं को नौकरी करने का अवसर मिलेगा वो है चेन्नई, पटना, विजयबाड़ा, वड़ोदरा, पोर्ट ब्लेयर, गोवा इत्यादि है. आपको स्थानीय भाषा के साथ साथ हिंदी और इंग्लिश भाषा की जानकारी होना भी आवश्यक है.

राज्यपद
चेन्नई54
गोवा53
पटना23
विजयबाड़ा24
वड़ोदरा9
पोर्ट ब्लेयर3

AAI CLAS Assistant Security Selection Process

युवाओं की भर्ती के तहत नियुक्ति मेरिट बेस में की जाएगी. सभी युवाओं के 12वी कक्षा के अंको को आंकने के बाद ही उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर शोर्ट लिस्ट किये हुए उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए वुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख आपको ईमेल के जरिये दी जाएगी अगर आप इसके लिए सेलेक्ट होते है.

  • Online apply.
  • Merit list on the Basis of 12th Class.
  • Interview.
  • Documents Verification.
  • Final Selection.

AAI CLAS Assistant Security Salary

नौकरी पाने वाले हर युवा को इस भर्ती के तहत नौकरी मिल जाएगी. और नौकरी मिलने के माह से ही उन्हें हर महीने पहले साल में 21,500 रूपये, दुसरे साल 22,000 रूपये और तीसरे साल 22,500 रूपये का वेतन दिया जाना है. यह तीन साल के लिए फिक्स्ड टर्म की होगी. इसमें आपको 10 हजार रूपये के हिसाब से मेडिकल इन्शुरन्स भी मिलेगा.

Type of SalaryFixed Term Contract for 3 years
1st Year SalaryRs.21,000/- per month
2nd Year SalaryRs.22,000/- per month
3rd Year SalaryRs.22,500/- per month
Medical InsuranceRs.10,000/-.

पात्रता जानकारी

हर युवक को जोकि इस भर्ती में भाग लेने के लिए इच्छुक है उन्हें तो भर्ती की सभी पात्रता मानदंडो को पूरा करना बहुत ही जरूरी है.

  • भारत देश का कोई भी नागरिक इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • आपकी 12वी कक्षा में 60 प्रतिशत से ऊपर अंक होने चाहिए अगर आप जनरल केटेगरी से है और वाही दूसरी और अगर आप रिजर्व्ड केटेगरी से है तो आपके 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
  • आपको हिंदी , इंग्लिश बोलनी, पढनी और लिखनी आनी चाहिए.
  • आपकी आयु 18 बर्ष से लेकर 27 वर्ष तक होनी चाहिए.

AAICLAS Assistant Security 2025 Fee Details

अपनी केटेगरी के अनुसार सभी युवाओं को आवेदन फ़ीस भी जमा करवानी होगी. अगर आपने समय रहते आवेदन फ़ीस जमा नहीं करवाते है तो आपके आवेदन को रद्द ही समझा जाएगा.

Category of CandidatesFee
General/ OBC candidatesRs.500/-.
Reserved Category like SC/ST/EWS and WomenRs.100/-.

आपको यह फ़ीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी.

AAI CLAS Assistant Security Vacancy 2025 Documents List

आपकी भर्ती के आवेदन के समय आपको कुछ जरुरी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे जोकि इस प्रकार से है.

  • 12th class Documents certificate.
  • Category Certificate.
  • Aadhar Card Copy.
  • Photograph of the applicant.
  • Registered email id and Mobile Number.

AAICLAS Assistant Security Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया

अभी आप सभी को 9 जून तक इन्तेजार करना होगा, क्योकि अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2025 से लेकर 30 जून तक पूरी होनी है. तो जैसे ही भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको बता देंगे. आप खुद भी इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है.

पूछे जाने वाले प्रशन

इस AAI CLAS Assistant Security भर्ती में कुल कितने खाली पद है?

इस भर्ती में Assistant Security के कुल 166 पद खाली है.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

यह प्रक्रिया 9 जून से लेकर 30 जून तक चलने वाली है.

कौन से युवा इस भर्ती में भाग ले सकते है?

इस भर्ती में भारत का हर नागरिक जोकि 18 वर्ष से लेकर 27 साल तक है आर 12वी कक्षा पास है.

भर्ती में पात्र उम्मीदवारों का चुनाव कैसे किया जाएगा?

इसमें मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के अनुसार चुनाव किया जाएगा.

Leave a Comment