नमस्कार छात्रों. आप सभी का राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन की आधिकारिक वेबसाइट boyssolan.com पर स्वागत है. इस वेबसाइट का निर्माण सन 2019 में किया गया था, जिसे अब दोबारा से 2025 में शुरू किया गया है. इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन के छात्रों को स्कूल के बारे में जानकारी प्रदान करना है. इसके साथ ही वह छात्र एवं उनके परिजन जो स्कूल में अपने छात्रों को पढ़ना चाहते हैं, यहां से स्कूल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. GBSSS Solan केवल लड़कों के लिए स्कूल है और यहां पर केवल छात्र/लड़के ही पढ़ाई कर सकते हैं. यह स्कूल सोलन में टैंक रोड पर स्थित है. लड़कियों के लिए अलग से सरकारी राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) सोलन में ही स्थित है.
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन
सोलन में स्थित राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊपर उठकर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है. यहां के शिक्षक भी इस कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से निभा रहे हैं. इसके साथ स्कूल के प्रधानाचार्य स्कूल को बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित कर रहे हैं. अगर बात की जाए कक्षा तो यहां पर छात्र 6वि कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कर सकते हैं. इसके साथ ही स्कूल में आने वाले छात्र को स्कूल द्वारा एक अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाता है जिससे कि वह अपनी प्रतिभा और क्षमता के अनुसार अपने आप को विकसित करने में मदद कर सकें. स्कूल में शिक्षा के साथ खेल कला एवं सह पाठयक्रम गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है तथा छात्रों को इन सब क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. स्कूल के शिक्षक छात्रों को केवल दिमाग से नहीं बल्कि दिल से भी पढ़ते हैं जिनसे की बच्चों में अच्छे मूल्य एवं गुण उत्पन्न होते हैं.

स्कूल के बारे में जानकारी
| स्कूल का नाम | राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन |
| स्कूल का प्रकार | सरकारी स्कूल |
| स्कूल की स्थापना | 1903 |
| कुल छात्रों की संख्या | 850 |
| बोर्ड से मान्यता | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला |
| प्रिंसिपल ईमेल आईडी | boysprincipal@gmail.com |
| मानसून ब्रेक | 21 जुलाई से 26 जुलाई |
| विंटर वेकेशन | 1 जनवरी से 25 फरवरी |
| एकेडमिक सेशन | फरवरी से दिसंबर |
| फाइनल एग्जाम | दिसंबर |
| आधिकारिक वेबसाइट | boyssolan.com |
स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी
- राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन स्कूल टैंक रोड सोलन पर स्थित है. स्कूल में मुख्य रूप से हर कक्षा के लिए अलग से क्लासरूम स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही हर कक्षा को अलग से पढ़ाई के लिए सभी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि बच्चों को बैठने के लिए बेंच, ब्लैकबोर्ड, पंखे। इत्यादि की सुविधा प्रदान की गई है
- इसके साथ ही स्कूल के अंदर एक अलग से लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है. इस लाइब्रेरी में लगभग 20000 से अधिक पुस्तक हैं जीने की छात्रा पढ़ाई के लिए उपयोग कर सकते हैं. स्कूल की लाइब्रेरी से बुक इशू करवाने के लिए आपको अलग से लाइब्रेरी कार्ड बनाना अनिवार्य होगा।
- मेडिकल एवं नॉन मेडिकल के छात्रों के लिए अलग से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी की लैब स्थापित की गई है. जिस की छात्रा आसानी से इन सब्जेक्ट के बारे में प्रैक्टिकल माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकें।
- एक्टिविटी/ मल्टीपरपज हॉल – स्कूल में एक बहुउद्देशीय हाल बनाया गया है जिसमें की स्कूल में होने वाले हर प्रकार की फंक्शन मीटिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
- कला एवं शिल्प कक्षा – छात्रों को कला एवं शिल्प क्षेत्र में बढ़ोतरी देने के लिए स्कूल में अलग से कला एवं शिल्प कक्ष बनाया गया है. जिससे कि वह कैनवस पेपर पर अपनी कलाकृतियों प्रस्तुत कर सकें तथा उन्हें यह करने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता स्कूल द्वारा दी जाती है.
- प्लेग्राउंड (स्कूल का खेल मैदान) – स्कूल का खेल मैदान भी स्कूल का एक मुख्य भाग है जिसमें की छात्र विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों जैसे कि फुटबाल बास्केटबाल वालीबाल बैडमिंटन इत्यादि खेलते हैं.
- कंप्यूटर लैब – छात्रों को कंप्यूटर के बारे में सीखने के लिए स्कूल के अंदर ही एक कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया है. जिससे कि छात्र कंप्यूटर को किस प्रकार उपयोग करना है एवं उसके क्या लाभ हैं इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- हेल्थ केयर लब- स्कूल में अगर किसी छात्र को किसी प्रकार की कोई मेडिकल केयर या फर्स्ट एड की आवश्यकता होती है, तो स्कूल के अंदर ही एक हेल्थ केयर लब भी बनाई गई है. किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी या चोट होने पर माता-पिता जाती है.
- ऑटोमोबाइल लैब – छात्रों को ऑटोमोबाइल / मशीनों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए ऑटोमोबाइल लैब का निर्माण किया गया है जिस में की विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं प्रयोगशालाओं को स्थापित किया गया है.
GBSSS Solan स्ट्रीम एवं सब्जेक्ट्स
कक्षा 11 से कक्षा 12 तक
- इंग्लिश
- हिंदी
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- मैथमेटिक्स
- ज्योग्राफी
- हिस्ट्री
- पॉलिटिकल साइंस
- कॉमर्स
- इकोनॉमिक्स
- कंप्यूटर एजुकेशन
- वोकेशनल कोर्सेज (ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर)
कक्षा 6 से दसवीं के सब्जेक्ट
- मैथमेटिक्स
- साइंस
- इंग्लिश
- सोशल साइंस
- लैंग्वेज सब्जेक्ट (हिंदी एवं संस्कृत)
- ड्राइंग
- उर्दू
- पंजाबी
- फिजिकल एजुकेशन.

राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन में एडमिशन प्रक्रिया
अगर कोई छात्र GBSSS सोलन में एडमिशन लेना चाहता है तो इसकी प्रक्रिया नीचे संक्षेप रूप में दी गई है. कक्षा अनुसार एडमिशन के महीने अलग-अलग दिए गए हैं.
- कक्षा 6 से 10वीं तक नए छात्र एडमिशन फरवरी माह में ले सकते हैं.
- कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए नए छात्र एडमिशन अप्रैल माह से ले सकते हैं.
- मध्य में कोई भी एडमिशन नहीं ली जाएगी।
एडमिशन की प्रक्रिया
- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन (छात्र) में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले छात्र को एडमिशन फॉर्म लेना अनिवार्य है.
- एडमिशन फॉर्म भरने के बाद, आपके स्कूल कार्यालय में अपना फार्म जमा करवाना होगा।
- एडमिशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती एवं पूरा ना भरा होने पर आपका एडमिशन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है.
एडमिशन के लिए जरूरी कागजात
- छात्र के 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- DMC (अपीरियंस सर्टिफिकेट फॉर प्रोविजनल ऐडमिशन)
- SLC (अन्य किसी बोर्ड से आए हुए छात्र का काउंटर साइन सर्टिफिकेट – डिप्टी डायरेक्टर एवं DEO)
- चरित्र प्रमाण पत्र (अन्य स्कूल से आए हुए छात्रों के लिए)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य बोर्ड से आए हुए छात्रों के लिए).
- छात्र की आधार कार्ड कॉपी।
हम यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन स्कूल की पूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इसके अलावा अगर आपके मन में एडमिशन या स्कूल के प्रति कोई अन्य जानकारी प्राप्त करने की मंशा है तो आप स्कूल में सोए जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके इलावा आप स्कूल के प्रिंसिपल की आधिकारिक ईमेल आईडी boysprincipal@gmail.com पर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
FAQ
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन (GBSSS Solan) मैं कक्षा 6 से दसवीं में एडमिशन फरवरी माह में ले सकते हैं. कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए एडमिशन आप अप्रैल माह में ले सकते हैं.
इस स्कूल में आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम आर्ट उपलब्ध है.
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सोलन (GBSSS) आधिकारिक वेबसाइट boyssolan.com है.