हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए राज्य सरकार 1000 रोगी मित्र भर्ती योजना लेकर आई है. राज्य सरकार द्वारा यह योजना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ हा एवं मजबूती प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 1000 रोगी मित्र नियुक्त किया जाएंगे। इस योजना के लिए सरकार द्वारा लगभग 18 करोड रुपए का बजट रखा गया है. राज्य सरकार द्वारा लगभग 3481 करोड रुपए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए खर्च किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस योजना को नए बजट सत्र में शामिल किया गया है.
हिमाचल के युवा जो कि लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह एक अच्छी खबर है. पूरे प्रदेश भर में राज्य सरकार अब लगभग 1000 रोगी मित्रों की भर्ती करने जा रही है. 2025 के बजट सत्र में सुख सरकार द्वारा इस योजना के लिए अलग से 18 करोड रुपए का बजट रखा गया है. इस योजना के साथ ही सरकार द्वारा राज्य में बुजुर्ग लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना शुरू किया गया है. इस योजना में पैरामेडिकल स्टाफ मोबाइल वैन के माध्यम से बुजुर्ग लोगों के घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ति को मेडिकल सुविधा की जरूरत है तो उन्हें वह घर जाकर प्रदान की जाएगी। यह योजना 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है.
हिमाचल प्रदेश 1000 रोगी मित्र भर्ती
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जैसे ही बजट सत्र में रोगी मित्र भर्ती योजना के बारे में जानकारी दी गई, उसके बाद से ही युवा लगातार इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. इसी को देखते हुए हमारी पूरी टीम ने यही निर्णय किया है कि हम अपने पाठकों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रोगी मित्र भर्ती योजना के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको दें.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपना बजट मार्च महीने में लोगों के सामने पेश किया। इस बजट सत्र में मुख्य रूप से नौकरियों में 1000 नए रोगी मित्रों की भर्ती के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि रोगी मित्रों को हिमाचल प्रदेश में लगभग ₹15000 वेतन दिया जाएगा। इसके बाद से ही युवा इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं. हम आपको बताते चले कि सरकार द्वारा इस योजना को सुचारू रूप से चलने के लिए लगभग 18 करोड रुपए का बजट रखा गया है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे ही युवा जो रोगी मित्र के लिए चयनित होंगे उन्हें ₹15000 मासिक वेतन दिया जाएगा। रोगी मित्र पूरे हिमाचल प्रदेश में भर्ती किए जाएंगे तथा इन्हें विभिन्न स्थानों पर नौकरी के लिए भेजा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट के अन्य मुख्य फैसले
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 3481 करोड रुपए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे।
- मेडिकल कॉलेज तथा चमियाना में पीजी पीजी सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर स्पेशलिस्ट को मिलने वाला स्कॉलरशिप राशि जो की, ₹60000, ₹62000 एवं ₹65000 है उसे बढ़ाकर अब ₹100000 कर दिया गया है.
- आउटसोर्स पर नियुक्त किए गए ओटीए जिनका मासिक मानदेय पहले ₹7180 रुपए था उसे अब बढ़कर ₹17820 कर दिया गया है.
- इसके अलावा रेडियोग्राफर की सैलरी जो कि पहले ₹13100 थी उसे बढ़ाकर अब ₹25000 कर दिया गया है.
- ऐसे लोग जो सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए लंबी कारों में खड़े होते हैं, उनके लिए अब सरकार द्वारा सम स्वास्थ्य नाम की एक नई ऐप शुरू की गई है. इस ऐप में प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज एवं 36 जिले अस्पतालों में उपचार करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी गई है.
- मेडिकल सुविधाओं को अच्छा करने के लिए लगभग 100 करोड रुपए खर्च जाएंगे जिसमें की नई एमआरआई मशीन आईजीएमसी शिमला चमियाना हमीरपुर तथा नियर चौक में लगाई जाएगी।
- हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज एवं मंडी मेडिकल कॉलेज में हार्ट रोगियों के लिए कैटलॉग की स्थापना सरकार द्वारा की जाएगी।
- हिमाचल में अब 10 नए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों की स्थापना सरकार द्वारा की जाएगी।
- 27 वर्ष तक के युवा एवं युक्त को सरकार द्वारा टाइप वन डायबिटीज के निशुल्क इंसुलिन पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- ऐसे लोग जो की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे 12000 रोगियों के लिए पहले पैलिएटिव केयर सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- हिमाचल में 69 मेडिकल संस्थानों में 20 डायलिसिस सेवाएं सरकार द्वारा स्थापित की जाएगी।
- 11 मेडिकल संस्थानों में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किए जाएंगे।
- 17 न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट हिमाचल के विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे।
रोगी मित्र सैलरी/वेतन
हिमाचल प्रदेश में 1000 नए रोगी मित्रों की भर्ती जल्द ही सरकार द्वारा शुरू की जाएगी। रोगी मित्र योजना के अंतर्गत इस भर्ती के लिए सरकार द्वारा ₹15000 प्रति माह की सैलरी रोगी मित्र को दी जाएगी। इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा 18 करोड रुपए का बजट रखा गया है.
HP Home Guard Volunteer Recruitment
हिमाचल रोगी मित्र के कार्य
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 1000 रोगी मित्र भर्ती किए जाने के बाद युवा यह जानना चाहते हैं कि रोगी मित्र का क्या कार्य होगा। रोगी मित्र मुख्य रूप से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए रोगी मित्र की भर्ती की जाएगी। रोगी मित्र सरकारी अस्पतालों में आए हुए मरीजों की देखभाल एवं उनसे जुड़े कार्य जैसे की पर्ची बनाना इत्यादि में उनकी मदद करेंगे। रोगियों को सही दिशा निर्देश एवं उन्हें किस डॉक्टर से मिलना है इसके बारे में भी रोगी मित्रों द्वारा मरीज को बताया जाएगा तथा उनकी मदद की जाएगी।
लंबे समय से ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश के लिए प्रदेश या प्रदेश से बाहर इंतजार कर रहे हैं, यह उनके लिए एक अच्छा मौका है. राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार जल्द ही राज्य में 1000 ने रोगी मित्रों की भर्ती करने जा रही है. अभी तक केवल रोगी मित्रों की भर्ती की जाएगी केवल इसकी जानकारी बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है. इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है. जैसे ही सरकार द्वारा रोगी मित्र भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, उसकी जानकारी हम अपने वेबसाइट पर भी साझा करेंगे। इसके साथ ही हम अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इसके बारे में अपने पाठकों को जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमें हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें। रोगी मित्र योजना के बारे में किसी भी प्रकार के प्रश्न या संदेह के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं.
FAQ
हिमाचल प्रदेश बजट में की गई घोषणा के अनुसार पूरे राज्य में लगभग 1000 ने रोगी मित्रों की भर्ती की जाएगी?
इसके लिए अभी तक कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है. नोटिफिकेशन आने के बाद ही शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी जाएगी।
रोगी मित्र को लगभग 15000 रुपए प्रतिमा मानदेय/ सैलरी दी जाएगी।
रोगी मित्र को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में नियुक्त किया जाएगा जहां पर उनका मुख्य कार्य अस्पताल में आए हुए मरीजों की देखभाल करना एवं उनका सही मार्गदर्शन करना है.